न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज झारखंड बीजेपी प्रदेश कार्यालय में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बैठक चल रही हैं. इस बैठक में संगठन मंत्री, प्रदेश महामंत्री समेत मोर्चे के कई सदस्य भी उपस्थित हैं.
प्रदेश अध्यक्ष किशन कुमार दास ने क्या कहा
अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किशन कुमार दास ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर आज यहां पर बैठक रखी गई हैं. आजादी के बाद जैसे एक बार में सभी चुनाव हुए थे ठीक उसी तरह अब देश की मांग है कि एक देश एक चुनाव हो. वहीं अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री आरिफ नासिर भट्ट ने कहा कि कई कार्यक्रम हमारे यहां चल रहे हैं. अलग-अलग नेताओं को कार्यक्रम की जिम्मेवारी भी दी गई है और सबसे खास बात की देश की जनता भी अब चाहती है कि एक देश एक चुनाव हो और इसमें सभी विपक्षी पार्टी को भी साथ आना चाहिए.