न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में आरोपी पूर्व संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई.जिसके बाद उन्हें रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया हैं.
बता दें कि, एसीबी ने निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से 20 मई से गजेंद्र सिंह रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद हैं. हालांकि इससे पहले विनय चौबे की भी जेल में रहने के दौरान तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था.