न्यूज11 भारत
मधुपुर/डेस्क: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति मधुपुर शाखा द्वारा कुंडु बंग्ला रोड स्थित अग्रसेन भवन में दो दिवसीय सावन मेला का आयोजन किया गया है. मेला का उद्घाटन एसडीपीओ बिनोद रवानी ने किया. मेला में पहली बार कोलकाता, दुर्गापूर, बराकर धनबाद आदि शहरों की महिलाओ के द्वारा भी स्टॉल लगाया गया. इस मेले में ज्वैलर, गेम्स, कुर्ती, बेडशीट, होम डेकोर, लग्जरी हैंपर, गिफ्ट आइटम, राखी समेत अन्य कई सामानों की स्टॉल लगाई गई है.
मौके पर एसडीपीओ बिनोद रवानी ने कहा कि आयोजन महिलाओ को स्वावलंबी बनाने का एक बेहतर मंच है. सावन को ध्यान में रखते हुए यहां मारवाड़ी महिला समिति मधुपुर शाखा की ओर से मेला का आयोजन की गई है. इस मेले में विभिन्न प्रकार की स्टॉल लगाया गया है. साथ ही खाने-पीने की भी विशेष ध्यान रखा गया है.