प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: रविवार को मुहर्रम के मौके पर बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के बरवाडीह, पोखरी कलां, सरईडीह, कुटमू और बेतला गांवों में परंपरागत ढंग से मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. या अली या हुसैन के नारों के साथ निकले जुलूस में विभिन्न इलाकों से आई ताजियाओं ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया. जुलूस देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
इस अवसर पर जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया और जगह-जगह पारंपरिक अस्त्र-शस्त्रों का आकर्षक प्रदर्शन किया. मुहर्रम के जुलूस को शांतिपूर्ण और भव्य रूप देने में स्थानीय कमेटियों ने सक्रिय भूमिका निभाई.
सम्मान समारोह भी हुआ आयोजित
पोखरी कलां की मुहर्रम इंतजामिया कमेटी की ओर से जुलूस में शामिल अतिथियों का सम्मान किया गया.
इसमें मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, हाजी मुमताज अली, प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार सिंह, केचकी मुखिया बुद्धेश्वर सिंह, पोखरी कलां मुखिया नीतू देवी, एवं बेतला मुखिया को सम्मानित किया गया.
पोखरी कलां के जेनरल ख़लीफा अर्शदुल कादरी और बेतला के ख़लीफा बहाउद्दीन अंसारी ने सभी गणमान्य अतिथियों का पगड़ी पोशी कर सम्मानित किया.
सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम
जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया. बरवाडीह एसडीपीओ भरत राम, पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, और थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने दल-बल के साथ पूरे क्षेत्र में गश्त की. सुरक्षा की दृष्टि से इस बार ड्रोन कैमरे से भी क्षेत्र की निगरानी की गई. मुहर्रम का यह आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण और धार्मिक सौहार्द के वातावरण में संपन्न हुआ.