सुमित कुमार पाठक/न्यूज 11 भारत
पतरातु/डेस्क: रविवार को यूनियन कार्यालय पीटीपीएस पतरातु में एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल शाखा पतरातु कार्यकारिणी की बैठक हुई. भाकपा अंचल सचिव सह एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक शाखा सचिव कामरेड मनोज कुमार महतो ने मजदूर विरोधी, जन विरोधी, किसान विरोधी, मजदूरों को गुलाम बनाने वाले चार लेबर कोड को रद्द करने ,न्यूनतम वेतन₹26000 करने, किसान व ठेका (कॉन्टैक्टर )मजदूरों को ₹10000 प्रतिमा पेंशन देने, महंगाई पर रोक लगाने, आदि 17 सूत्री मांगों को लेकर आगामी 9 जुलाई 2025 के जो एकदिवसीय राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आवाहन पर किया गया है, उसे सफल बनाने के लिए एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल शाखा पतरातु के द्वारा एनटीपीसी /पीवीयूएनएल में गेट में दिनांक-8/7/2025 को शाम में मसाल जुलूस दिनांक-9/7/2025 को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल में यूनियन के सभी साथी हड़ताल में शामिल रहेंगे. वही कामरेड मनोज कुमार महतो ने कहा कि विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा एवं विस्थापित प्रभावित अधिकार मोर्चा एवं जो भी अन्य संगठन हक अधिकार की बात करते हैं वे संगठन मजदूरों किसानों के इस लड़ाई में साथ आए वं मजदूरों- किसानों कि लड़ाई को सफल बनाएं एवं 9 जुलाई 2025 को सड़कों पर उतरे !
इस मौके पर मनोज कुमार महतो ,मनोज पहन, रमेश महतो ,संदीप, दिनेश महतो, नरेश बेदिया, विक्की कुमार ,प्रदीप सिंह ,संदीप पवन , राजेश ,रोशन , रिंकू उरांव, अमित उरांव,रवि कुमार ,रूपेश साहू, शिव मिंज ,मोहन साहू, विजय कुमार ,संतोष साहू ,आनंद कुमार, शिवम कुमार ,अनिल कुमार ,सुरेंद्र महतो, दिलीप महतो ,गुलशन उरांव, राजेश ठाकुर ,राजेश पाठक, संजय कुमार प्रजापति ,झूमर महतो ,रोहित कुमार मुंडा ,शिव मिंज ,शैलेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.