भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय थाना क्षेत्र के गादी सिरसिया गांव निवासी रितेश यादव पर उसकी दूसरी पत्नी पूजा कुमारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पूजा का कहना है कि रितेश ने उससे दूसरी शादी की और अब उसे पहचानने से इनकार कर रहा है, जबकि दोनों की एक छोटी बच्ची भी है. यह मामला फिलहाल देवघर कोर्ट में लंबित है.
जानकारी के अनुसार, दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के पांडेकेशों गांव की रहने वाली पूजा कुमारी अपने पति रितेश यादव से हक के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है. पूजा के आवेदन पर रितेश यादव के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लगभग डेढ़ साल की सजा काटने के बाद रितेश यादव अब जेल से बाहर है, लेकिन पूजा को अपने पति से कोई हक नहीं मिला है.
क्या है पूरा मामला?
पूजा कुमारी के मुताबिक, रितेश यादव ने वर्ष 2022 में बरमसिया 1 पंचायत में मुखिया का चुनाव लड़ा था. चुनाव के बाद वह देवघर में रहने लगा. पूजा भी अपनी बहन के घर देवघर में रह रही थी और यहीं उसकी एक सहेली के माध्यम से उसकी मुलाकात रितेश से हुई. दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम हो गया. इसी प्रेम प्रसंग के चलते 17 अक्टूबर 2022 को दोनों ने देवघर बाबा मंदिर में शादी कर ली.
शादी के बाद दोनों ने देवघर कोर्ट में विवाह नामा पत्र सह शपथ पत्र भी भरा. इस शपथ पत्र में दोनों ने स्वेच्छा से और बिना किसी दबाव या दान दहेज के शादी करने की बात कही है. शपथ पत्र पर दोनों पक्षों के कुल चार गवाहों के साथ-साथ पति-पत्नी के हस्ताक्षर भी मौजूद हैं.
पूजा ने बताया कि शादी के बाद रितेश यादव उसे देवघर के खिजुरिया स्थित अपने घर में रखने लगा, जहाँ वे दोनों ही रहते थे. इसी दौरान पूजा गर्भवती भी हो गई.
पूर्व विवाहित होने की जानकारी नहीं थी
पूजा कुमारी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि रितेश पहले से शादीशुदा है. पूजा के अनुसार, 4 दिसंबर 2022 को अचानक रितेश की माँ, पिता, पहली पत्नी और अन्य संबंधी उनके घर आ धमके और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद पूजा कुमारी ने देवघर महिला थाना में सभी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
मामला दर्ज होने के बाद 16 जनवरी 2023 को पुलिस ने रितेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. लगभग डेढ़ साल जेल में रहने के बाद रितेश यादव जुलाई 2024 में जेल से बाहर आया, लेकिन उसने अपनी दूसरी पत्नी पूजा कुमारी से मुलाकात नहीं की. पूजा कुमारी लगातार अपने पति से मिलने की कोशिश कर रही है, लेकिन रितेश उससे नहीं मिल रहा है.
जीवन भत्ता की मांग
पूजा कुमारी ने बताया कि उसकी एक छोटी बच्ची है और वह अपनी बच्ची के साथ देवघर में रह रही है. वह अपने पति से अपनी और अपनी बच्ची के लिए जीवन भत्ते की मांग कर रही है. यह पूरा मामला फिलहाल देवघर कोर्ट में लंबित है.