Saturday, May 3 2025 | Time 05:23 Hrs(IST)
देश-विदेश


Train Canceled: झारखंड से चलने वाली कई ट्रेनें 25 जून तक रद्द, इनका बदला रूट

Train Canceled: झारखंड से चलने वाली कई ट्रेनें 25 जून तक रद्द, इनका बदला रूट

न्यूज़11 भारत 

रांची /डेस्क: यात्रीगण कृपया ध्यान दें. रेलवे (Indian Railway) ने 11 से लेकर 25 जून तक 20 ट्रेनों का परिचालन रद्द (Cancelled Train) कर दिया है. जबकि चार ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया है. वहीं छह ट्रेनों को शॉट टर्मिनेट एवं शॉट ओरिजिनेट कर चलाने की घोषणा की है. वहीं चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर (Tatanagar) से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें भी प्रभावित होगी. बता दें कि रेलवे ने दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकासात्मक कार्यों को देखते हुए ये फैसला लिया है, 

 

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

1. आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल ( 08680/08679)- 11, 14, 16, 21, 23, 24 और 25 जून को रद्द रहेगी. 

2.  संतरागाछी-पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस (08680/08679)- 23, 24, और 25 जून को रद्द रहेगी. 

3. बिष्णुपुर-धनबाद-बांकुरा मेमू स्पेशल (08677/08678) - 23 जून को रद्द रहेगी. 

4. बांकुरा-मयनापुर-बांकुरा मेमू स्पेशल (08646/08645) - 23 जून को रद्द रहेगी.

5. खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस (18035/18036) - 23 और 25 जून को रद्द रहेगी.

6. खड़गपुर-आसनसोल-खड़गपुर एक्सप्रेस ( 18027/18028 ) - 23 जून को रद्द रहेगी. 

7. शालीमार-भोजूडीह-शालीमार अरण्यक एक्सप्रेस (12885/12886)- 24 और 25 जून को रद्द रहेगी.

8. आद्रा-गारबेटा-आद्रा मेमू स्पेशल (08684/08683)- 24 और 25 जून को रद्द रहेगी. 

9. आद्रा-बिष्णुपुर मेमू स्पेशल (08676)- 24 और 25 जून को रद्द रहेगी. 

10. विष्णुपुर-आद्रा मेमू स्पेशल (08675)- 25 और 26 जून को रद्द रहेगी. 

 

शॉट टर्मिनेट एवं शॉट ओरिजिनेट कर चलेगी ये ट्रेनें 

1. गोमो-खड़गपुर-गोमो एक्सप्रेस (18024/18023) का परिचालन 23 और 25 जून को आद्रा तक होगा. 

2. खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस (18035/18036) का परिचालन 24 जून को पुरूलिया तक होगा

3. टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू स्पेशल (08174/08652) 11 जून को  आद्रा तक होगा. 

 


 

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें 

1. रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस ( 18628/18627) का परिचालन 23 और 25 जून को परिवर्तित मार्ग से कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल-टाटानगर-खड़गपुर होते हुए होगा

2. दीघा-माडा टाउन स्पेशल (03466) का परिचालन 23 जून को परिचालन परिवर्तित मार्ग से टाटानगर-चांडिल-जॉयचंडी पहाड़ होते हुए होगा. 

3. टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन 12, 14, और 16 जून को परिचालन परिवर्तित मार्ग से चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी होते हुए होगा. 


 

अधिक खबरें
पेड़ से लटका मिला युवक का शव, सुसाइड या साजिश पर संशय
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 9:37 PM

महाराष्ट्र के ठाने से एक युवक की पेड़ से लटकी हुई लाश मिली है, जिसको लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पुलिस इस जांच में जुटी हुई है कि आखिर ये आत्महत्या है या साजिश. वहीं मृतक को परिजन का आरोप है कि बेटा कभी खुदकुशी नहीं कर सकता है.

मंडप के फेरे के बीच प्रेमिका आकर करने लगी हंगामा, बोली भुगतने को रहना तैयार..
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 9:02 AM

एक शादी में फेरे लेने के दौरान मंडप पर ही हंगामा होने की खबर सामने आ रही है, शादी के दौरान अचानक से दुल्हे की प्रेमिका मंडप पर पहुंच गई और शादी रुकवा दिया.

कॉन्क्लेव: मध्य युग से भविष्य तक का ऐतिहासिक सफर, ऐसे होगा नए पोप का चुनाव
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 8:01 PM

267वें पोप का चुनाव एक ऐसे ऐतिहासिक अनुष्ठान से गुजरनेवाला है, जो एक समय रिक्त सिंहासन की स्थिति से बचने के लिए शुरू किया गया था. इस चुनाव में दो तिहाई बहुमत से पोप का चयन आवश्यक है, और इस प्रक्रिया में एक गहरी आध्यात्मिकता और गुप्तता की छाप है. अगले कुछ दिनों तक, सिस्टीन चैपल का दरवाजा दुनिया के लिए एक बार फिर खुलने वाला है, और फिर कुछ समय के लिए यह पूरी तरह बंद हो जाएगा. 7 मई से शुरू होने वाले कॉन्क्लेव में कार्डिनल निर्वाचक अपने अगले पोप का चुनाव करेंगे. यह 76वाँ कॉन्क्लेव कलीसिया के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगा, क्योंकि यह माइकल एंजेलो की काव्यात्मक "अंतिम न्याय" की कलाकृति के साये में आयोजित होगा.

IIT कानपुर से किया बीटेक, ₹120 करोड़ की फंडिंग होने के बाद अब रेंट न भर पाने को लेकर पेरशान रहता है हर्ष
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 4:00 PM

हर्ष पोखरण नाम के एक शख्स ने 2010-2014 तक आईआईटी कानपुर से मैकेनिकल इँजिनियरिंग में बीटेक किया. उसने बताया कि 2019 में एक कंपनी ने उन्हे 120 करोड़ रुपए की फंडिंग जुटाई थी. लेकिन उसके बाद उसके बाद उसके पास कोई सेविंग नहीं बचा. अब रेंट को लेकर हमेशा से परेशान रहते हैं औऱ कॉलेज स्टुडेंट के तरह रह रहें हैं.

पाकिस्तान कर रहा साइबर अटैक! पहलगाम आतंकी हमले के बाद कई देशों से वेबसाइट हैक करने की कोशिश; भारत में 10 लाख साइबर हमले
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 11:50 AM

जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तान भारतीय सिस्टम पर हमला कर रहा है. महारास्ट्र साइबर ने जानकारी दी है कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से भारतीय वेबसाईंटस पर 10 लाख से अधिक साइबर हमले किए गए है, पाकिस्तान समेत कई देशों के हैकिंग गैंग की तरफ से यह अटैक देखने को मिला है.