न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार से दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए एक और दिन परेशानी भरा रहा. गुरुवार को भी पूर्व दिशा की कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही है, जिससे दिल्ली से उनके प्रस्थान समय में भी बदलाव करना पड़ा. कोहरे और संरक्षा कार्यों की वजह से ट्रेनें निर्धारित समय से बहुत पीछे चल रही है, जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा हैं.
आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली दोनों विशेष ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है जबकि उत्तराखंड जाने वाली सिद्धबली एक्सप्रेस भी देरी से रवाना होगी. रेल अधिकारियों के मुताबिक, अधिकतर ट्रेनें समय पर चल रही है लेकिन कोहरे और अन्य कारणों से कुछ ट्रेनों की आवाजाही में बाधा आई हैं.
घंटों देरी से दिल्ली पहुंचने वाली प्रमुख ट्रेनें:
- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट विशेष (05219) - 5.30 बजे
- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल क्लोन एक्सप्रेस (05283) - 4.30 बजे
- दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस - 4.30 बजे
- गया-आनंद विहार टर्मिनल विशेष (02397) - 2 घंटे
- भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस - ढाई घंटे
- दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर विशेष (02569) - 7 घंटे
- बरौनी-नई दिल्ली विशेष हमसफर एक्सप्रेस (02563) - पौने छह घंटे
- पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस - पौने तीन घंटे
- मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़-पुरानी दिल्ली पदमावत एक्सप्रेस - सवा तीन घंटे
- लालगढ़-डिब्रुगढ़ अवध असम एक्सप्रेस - सवा चार घंटे
दिल्ली से देरी से रवाना होने वाली प्रमुख ट्रेनें:
- आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर क्लोन एक्सप्रेस (05284) - 5 घंटे
- आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट विशेष (05220) - साढ़े चार घंटे
- आनंद विहार टर्मिनल-गया विशेष (02398) - 2.10 घंटे
- पुरानी दिल्ली-कोटद्वार सिद्धबली एक्सप्रेस - 4 घंटे
हालांकि कोहरे का असर कुछ कम हुआ है लेकिन पूर्व दिशा की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए समस्या अब भी बनी हुई हैं. यात्री अपने यात्रा के समय का पुनः मूल्यांकन कर लें, क्योंकि कई ट्रेनों की आवाजाही में देर हो सकती हैं.