झारखंडPosted at: अगस्त 23, 2025 मनोहरपुर: लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, मिट्टी का मकान भी ढहा
राजकुमार/न्यूज़11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर प्रखंड में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदी का जलस्तर बढ़ने लगी है, जिससे तटवर्तीय में नदी का पानी घुसने की अशंका बनी हुई है. शनिवार की अहले सुबह मनोहरपुर शहरी क्षेत्र के मीर मोहल्ला निवासी मोहम्मद शमीम उर्फ कोल्हू के मिट्टी के मकान लगातार बारिश से ढह गया. जिससे घर में रखे घरेलू समान क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं मकान क्षतिग्रस्त होने से घर लोग बाल बाल बचे. वहीं खबर की जानकारी मिलने से पंचायत के मुखिया ज्योतिष ओडिया ने घटनास्थल का जायजा लिया. मुखिया ने परिवार के लोगों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.