झारखंडPosted at: अगस्त 23, 2025 मनोहरपुर: टीमरा के समीप चट्टान की परतें गिरने से आवागमन बाधित
राजकुमार/न्यूज़11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर प्रखंड में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश से मनोहरपुर छोटानागरा मुख्य मार्ग के टीमरा के समीप चट्टान क्षतिग्रस्त होने से मुख्य मार्ग पर विशाल पेड़ गिर गया, जिससे आवागमन पुरी तरह बाधित हो गया. दोनों छोर पर गाड़ियां की लंबी कतार लग गई. साथ ही मुख्य मार्ग के किनारे वन विभाग के द्बारा लगाया गया. पांच गेबियन भी जमींदोज हो गया. वनरक्षी नंदकिशोर प्रसाद की अगुआई से मुख्य मार्ग से विशाल पेड़ और चट्टानों के परतों को हटाया गया. उसके बाद आवागमन सुचारू रूप से चालू हुआ. घटना शनिवार की सुबह 8 बजे की बताई जा रही है.