राजकुमार/न्यूज़11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर थाना क्षेत्र के ढीपा पंचायत के पटनापोस गांव में मिट्टी के मकान के दीवार से दबकर एक महिला की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर शनिवार की सुबह पंचायत के मुखिया अशोक बंदा घटनास्थल पहुंचे और इसकी जानकारी मनोहरपुर पुलिस को दी.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवारी टोपनो, पति लुचु टोपनो मनोहरपुर प्रखंड के ग्राम महुलडिया दलकी का रहने वाली हैं. वह अपने मायके ढीपा पटनापोस गांव आई हुई थी. मनोहरपुर प्रखंड में लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण गुरुवारी टोपनो पने परिवार के साथ मिट्टी के घर में सोये हुई थी. शुक्रवार अहले सुबह मिट्टी का दीवार ढह गया, जिसमें वह दब गई, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मनोहरपुर पुलिस घटनास्थल में पहुंचकर आगे की कारवाई में जुट गई हैं.