झारखंड » पलामूPosted at: अगस्त 23, 2025 पलामू में भ्रष्टाचार और दोहरी तैनाती को लेकर हम पार्टी ने अंचल अधिकारी के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच की मांग की
संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: मेदिनीनगर के सदर अंचल अधिकारी अमरदीप सिंह बलहोत्रा पर हम पार्टी के जिला अध्यक्ष ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि दोहरी तैनाती और भ्रष्टाचार के आरोप के बाद भी सदर अंचलाधिकारी को एक ही समय में दोनों जगह का प्रभार दिया गया है. वहीं सदर का और चैनपुर के स्थानीय लोगों का भी आरोप है कि अंचलाधिकारी हर कार्य के लिए पैसे की मांग करते है और समय लगाते है और उस कार्य का निष्पादन भी नहीं करते हैं. जिस काम में पैसा नहीं मिलता है और इनके परिवार के लोग भी दलाली करते है. इस संबंध में हम पार्टी ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और यह सुनिश्चित करना चाहते है कि इस तरह के दोहरे चरित्र वाले अधिकारी को और भ्रष्ट अधिकारियों को पलामू की जनता और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे अधिकारियों को जल्द से जल्द पद विमुक्त किया जाए. अगर ऐसा नहीं होगा तो हम पार्टी और आम जनमानस इसको लेकर व्याप्त आंदोलन चलाएगी और जरूरत पड़े तो हड़ताल पर बैठेगी.