प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: भरनो बस्ती बाजार टांड़ स्थित हनुमान मंदिर परिसर में हम हैं मारुति के लाल समिति के तत्वाधान में चल रहे आसाढ गुप्त नवरात्र चंडी पाठ के सातवें दिन बुधवार को मंगल कलश यात्रा निकाला गया.कलश यात्रा में दर्जनों श्रद्धालु विवाहित जोड़े कलश लेकर स्थानीय छठ तालाब से विधिवत जल उठाकर बाजे गाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुंचे साथ ही माता रानी की प्राणप्रतिष्ठा की गई.विधि विधान से पूजा के सातवें दिन माता कालरात्रि की पूजा अर्चना मंत्रोचारण के साथ की गई.पूजा के सातवें दिन माता का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.जहां सप्तमी के अवसर पर माता कालरात्रि की मंगल आरती भी की गई.आषाढ़ गुप्त नवरात्र के चंडी पाठ में यज्ञाचार्य की भूमिका नीतीश मिश्रा निभा रहे हैं.गुप्त नवरात्र चंडी यज्ञ को सफल बनाने में संजय गुप्ता,मनोहर लाल केशरी,सतीश केशरी, विनोद साहू,कृष्णा केशरी,बजरंग केशरी,नीलकमल गुप्ता,शक्ति गुप्ता,बजरंग महतो,शुभम गुप्ता,प्रिंस साहू,हर्ष केशरी,सुधांशु केशरी,प्रिंस केशरी समेत कई लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.