न्यूज11 भारत
रांचीः इन दिनों देश में ऐसे मामले सामने आ रहे है. जिसे सुनकर सभी हैरान हो रहे है. आज की घटना भी उन्ही घटनाओं में से एक है. जिस किसी ने भी इस घटना के बारे में सुना वो सहम से गए. दरअसल, ये घटना पंजाब के पटियाला की है जहां एक आरोपी ने नाइट्रोजन सुंघाकर अपनी पहली पत्नी और अपनी मंगेंतर की हत्या कर दी है. हैरान करने वाली बात तो ये है की आरोपी को यह आईडिया एक हॉलीवुड फिल्म से आई थी.
रिटायर्ड कर्नल का बेटा है आरोपी
आपको बता दें, आरोपी कोई मामूली शख्स नहीं है बल्कि वह एक रिटायर्ड कर्नल का बेटा है. इस मामले का खुलासा 22 अक्टूबर 2021 में हुआ था. छपिंदर पाल कौर और नवनिंदर प्रीत सिंह की सगाई के कारण परिवार के लोग भी काफी खुश थे. सगाई के बाद वह 11 अक्टूबर 2021 को अपनी मंगेतर को शादी की शॉपिंग के लिए पटियाला बुलाया था. 2 दिनों तक सब ठीक से चला. इस बीच छपिंदर पाल ने अपने घर वाले से भी बात की थी. लेकिन 13 अक्टूबर के बाद छपिंदर पाल ने फोन उठाना बंद कर दिया. इस बात से छपिंदर पाल के परिवार वालों की चिंता बढ़ गई. जब छपिंदर पाल के परिवार वालों ने नवनिंदर प्रीत से छपिंदर पाल के बारे में पूछा तो उसने झूठी लड़ाई की कहानी बताई उसके परिजनों को बताई.
हॉलीवुड फिल्में देखकर बनाया खौफनाक प्लान
पुलिस ने जब जांच किया तो पाया की नवनिंदरप्रीत एक सीरियल किलर है. उसने ये बताया की उसने ही अपने पहली पत्नी और मंगेतर का कत्ल किया था. उसने अपने मंगेतर का शव अपने ही घर में फर्श खोदकर दफना दिया था. आरोपी ने बताया की हत्या का आईडिया उसे हॉलीवुड फिल्म देख कर आया था. उसने हत्या करने से पहले हॉलीवुड और साउथ की सस्पेंस थ्रिलर फिल्में देखी थी.