झारखंडPosted at: जुलाई 22, 2025 नक्सल विरोधी अभियान के खिलाफ बड़ी सफलता, सरायकेला-खरसावां के नीमडीह में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसावां को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) नक्सली संगठन के उग्रवादियों की बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है. दलभंगा ओपी के ग्राम-नीमडीह के समीप सुरक्षाबलों ने पहाड़ी क्षेत्र में छुपाकर रखे गोला-बारूद्ध को बरामद किया है. उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से इन्हें छुपा कर रखा था. सरायकेला-खरसावां पुलिस के साथ झारखण्ड जगुआर और एसएसबी-26 बटालियन ने यह संयुक्त अभियान चलाया था और सर्च अभियान में यह सफलता मिली है.
दी गयी जानकारी के अनुसार, नक्सलियों द्वारा डम्प किये गये 1.5 किग्रा का केन आईईडी-12 पीस बरामद किया गया जिन्हें बम निरोधक दस्ते ने विनिष्ट कर दिया है.