न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में 108 एंबुलेंस सेवा से जुड़े कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर रांची के डोरंडा स्थित कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में एंबुलेंस कर्मी इस प्रदर्शन में शामिल हुए और सरकार व एजेंसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मियों की प्रमुख मांगों में समान काम के लिए समान वेतन, ईएसआई और पीएफ की सुविधा, निलंबित कर्मचारियों की बहाली और 60 वर्ष की आयु तक स्थायी नियुक्ति शामिल हैं. प्रदर्शन के दौरान कर्मियों ने बताया कि घंटों इंतजार के बावजूद एजेंसी की ओर से कोई प्रतिनिधि बातचीत के लिए नहीं आया, जिससे उनमें काफी नाराजगी है.
एंबुलेंस चालकों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो राज्यभर में 108 एंबुलेंस सेवा को चक्का जाम कर दिया जाएगा. इससे स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा असर पड़ सकता है. कर्मियों ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से भी गुहार लगाई है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप कर उनकी समस्याओं का समाधान करें. फिलहाल, प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन आने वाले दिनों में स्थिति गंभीर हो सकती है.