न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर अंचल अधिकारियों का तबादला किया हैं. इस संबंध में भू-राजस्व विभाग ने देर शाम अधिसूचना जारी की. इस अधिसूचना के अनुसार, कुल 78 अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिनमें 60 से ज्यादा अंचल अधिकारी (CO) शामिल हैं.
नए तबादलों के तहत, रांची जिले के कई अंचल प्रभावित हुए हैं. कांके के नए अंचल अधिकारी के रूप में अमित भगत को नियुक्त किया गया हैं. इसके अलावा, रांची, बड़गाईं, रांची शहर, बुंडू, ओरमांझी, नामकुम, हेहल, अनगड़ा और तमाड़ के भी अंचल अधिकारी बदल दिए गए हैं. रांची के बाहर, धनबाद और बरही के अंचल अधिकारियों का भी तबादला किया गया हैं.
यहां देखें सूची: