झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 03, 2025 अवैध शराब के विरुद्ध उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में अवैध शराब बेचने के आरोप में तीन गिरफ्तार 9 फरार
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- सिमडेगा उत्पाद विभाग के द्वारा आज अवैध शराब के विरुद्ध एक बड़ा छापामारी अभियान चलाया गया. जिसमें तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वही नौ लोग फरार हो गए. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर राजू नयन ने जानकारी देते हुए बताया कि डीसी कंचन सिंह के निर्देश पर उत्पाद विभाग के द्वारा आज सायपुर, डेली मार्केट और कसडेगा में अवैध शराब बिक्री और चूलाई के खिलाफ छापेमारी की गई. छापामारी अभियान में विभिन्न घरों में छापामारी करते हुए उत्पाद विभाग के द्वारा 40 लीटर महुआ शराब और 500 किलो जावा महुआ जप्त कर इसे नष्ट किया गया. उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में या छापामारी अभियान चलाया गया छापामारी के दौरान तीन लोगों को उत्पाद विभाग के द्वारा अवैध शराब बनाते हुए पकड़ा गया. वही नौ लोग उत्पाद पुलिस को देखकर फरार हो गए. उत्पाद पुलिस ने तीनों लोगों को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई करने में जुट गई है.