न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार एवं आजाद सिपाही दैनिक के प्रधान संपादक हरिनारायण सिंह के आकस्मिक निधन पर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
प्रकाश ने कहा कि हरिनारायण जी न केवल पत्रकारिता जगत के एक मजबूत स्तंभ थे, बल्कि वर्षों से मेरे व्यक्तिगत शुभचिंतक भी रहे. उनका निधन समाज और पत्रकारिता के लिए ही नहीं, मेरे लिए भी एक गहरी व्यक्तिगत क्षति है."
उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए ईश्वर से निवेदन किया कि वे परिजनों को इस दुःखद घड़ी में संबल प्रदान करें.
प्रकाश ने कहा कि "हरिनारायण संवेदनशील और प्रतिबद्ध पत्रकार थे. उन्होंने हमेशा निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता की, जो झारखंड जैसे राज्य के लिए अत्यंत आवश्यक थी. उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा."