अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: भाकपा माओवादी संगठन द्वारा 3 अगस्त 2025 को बुलाए गए बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम और उत्तरी छत्तीसगढ़ बंद का असर बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में देखने को मिला. यह बंद संगठन के जनरल सेक्रेटरी बसवराजू समेत कई शीर्ष नक्सलियों के सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के विरोध में बुलाया गया है. माओवादियों के पूर्वी रीजनल ब्यूरो के प्रवक्ता संकेत ने विज्ञप्ति जारी कर बंद और 20 जुलाई से 3 अगस्त तक झारखंड में स्मृति सभाएं आयोजित करने की घोषणा की थी.
बुंडू में बंदी के चलते बाजारों में सन्नाटा छाया रहा बंद की आशंका से लोगों ने अपनी दुकानों पर ताले जड़ दिए, जबकि बैंकों ने भी सुरक्षा को देखते हुए अपनी शाखाएं बंद रखी. स्थानीय लोगों का कहना है कि माओवादियों के बंद का नाम सुनते ही क्षेत्र में डर का माहौल बन जाता है. हालांकि रांची-टाटा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-33) पर वाहनों का आवागमन सामान्य रहा, लेकिन बुंडू से रांची और टाटा की ओर जाने वाली अधिकांश बस सेवाएं बंद रही. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है.