अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
बुंडू/डेस्क: बुंडू थाना क्षेत्र के कॉलेज मोड़ के समीप अभी-अभी एक मिनी ट्रक टाटा से रांची की ओर जाते समय अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रक में हाथी ब्रांड सरसों तेल की पेटियां भरी हुई थीं, जिनके पलटने से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए और तेल की पेटियां उठाकर ले जाने लगे. सूचना पर बुंडू थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है.
इस बीच पीछे से आ रही एक कार भी पलटी हुई ट्रक से टकरा गई, जिससे कार सवारों को हल्की चोटें आई हैं.
बताते चलें कि बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण NH-33 पर कई जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं. इन्हीं गड्ढों के चलते यह दो दिनों में दूसरी दुर्घटना है, जिससे सड़क की बदहाली और जिम्मेदार एजेंसियों की लापरवाही उजागर हो रही है.
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े बीच सड़क पर तलवार से मारकर व्यवसायी की हत्या, सनसनी का माहौल