किशोर कुमार जायसवाल/न्यूज 11 भारत
गुमला/डेस्क: गुमला शहर के जाने-माने व्यवसायी सिसई रोड निवासी विनोद जाजोदिया की रविवार को अपराधियों ने दिन-दहाड़े तलवार से मारकर हत्या कर दी. इसमें विनोद के बेटे गोविंद जाजोदिया ने सफलता हासिल की है. इससे परिवार में खुशी का माहौल था. खुशी के बीच यह हमला हुआ. हमले में उनकी एक आंख भी निकल गयी और सिर फट गया.
3 में 1 अपराधी ने विनोद जाजोदिया पर किया हमला
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की है. इसमें एक युवक विनोद को तलवार से मारते देखा गया है. बताया जा रहा है कि 3 अपराधी थे. इसमें 2 अपराधी रेकी कर रहा था. एक अपराधी ने विनोद जाजोदिया पर हमला किया
पुलिस पर सवाल
वहीं शहर के लोगों ने कहा कि आज मुहर्रम को लेकर जिले के कई जगह में मुस्लिम धर्म के लोगों के द्वारा मोहर्रम की जुलूस भी निकला गया था जहां पुलिस की तैनाती पूरे जिले में की गई थी परंतु दिनदहाड़े इस तरह की हत्या पुलिस पर कई सवाल खड़ा करता है.