न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कांग्रेस भवन में आज वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर का जनता दरबार लगा. जहां मंत्री ने 49 लोगो की समस्या सुनी. कांग्रेस के कार्यकर्ता, नेता के अलावा आम जनता अपनी समस्या लेकर वित्त मंत्री के पास पहुंचे थे. इस दौरान वित्त मंत्री ने रांची के भू अर्जन पदाधिकारी को फटकार लगाई और राजस्व सचिव से भी की भू अर्जन पदाधिकारी की शिकायत की, वित्त मंत्री ने कहा कि पार्टी लगातार जनता दरबार लगा रही है. इसमें हम लोगों की समस्या सुनते है. वित्त मंत्री ने कहा कि जिस तरह से छोटे-छोटे मामले आ रहे है, उनका निपटारा निचले स्तर पर भी अधिकारी कर सकते है. इस कार्यशैली को सुधारने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी देवघर में कल करेंगे बैठक, तमाम आला अधिकारी रहेंगे मौजूद