Saturday, Jul 12 2025 | Time 06:08 Hrs(IST)
झारखंड


पलामू के पांकी में नर्सिंग होम में बड़ा हादसा, प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों की मौत

परिजनों ने लगाया लापरवाही और नशे में ऑपरेशन करने का आरोप
पलामू के पांकी में नर्सिंग होम में बड़ा हादसा, प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों की मौत
संतोष श्रीवास्तव /न्यूज़ 11भारत




पांकी /डेस्क: झारखंड के पलामू जिले के पांकी में एक बार फिर एक फर्जी नर्सिंग होम की कथित लापरवाही ने मां और बच्चे दोनों की जान ले ली. पांकी के डॉ. किरण सिंह नर्सिंग होम में प्रसव के बाद जच्चा (मां) और बच्चा दोनों की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर घोर लापरवाही और ऑपरेशन करने वाले कर्मियों पर नशे में होने का गंभीर आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नर्सिंग होम के संचालक को हिरासत में लेकर थाने ले गई.

 

आखिर कब तक फर्जी नर्सिंग होम लेंगे मासूमों की जान?

यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि आखिर कब तक फर्जी नर्सिंग होम में हो रहे अवैध ऑपरेशनों से मासूम जिंदगियां यूं ही गंवाई जाती रहेंगी? पांकी में यह कोई पहली घटना नहीं है, जब इस तरह की मेडिकल लापरवाही से मौतें हुई हैं.

 

सिविल सर्जन ने दिए जांच के आदेश, फर्जीवाड़े का खुलासा

पलामू के सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की गंभीरता से जांच की. उन्होंने मीडिया को बताया कि सुबह उन्हें मीडिया के माध्यम से इस घटना की जानकारी मिली थी, जिसके बाद वह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और वहां के एमओआईसी (Medical Officer In-Charge) को मामले की जांच करने का निर्देश दिया. उनके पहुंचने से पहले ही पुलिस ने कथित दोषियों को हिरासत में ले लिया था.

 

सिविल सर्जन के अनुसार, प्रथम दृष्ट्या जांच में पता चला है कि डॉ. किरण सिंह नर्सिंग होम रजिस्टर्ड था और उसका रजिस्ट्रेशन फोटोकॉपी भी उपलब्ध था. हालांकि, जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

 

डाल्टनगंज से अल्ट्रासाउंड कराकर आई थी मृतिका, बच्चे की थी 'इंट्रा यूटेराइन डेथ'

मृतिका महिला की पहचान ममता देवी के रूप में हुई है. सिविल सर्जन ने बताया कि ममता देवी डाल्टनगंज से अल्ट्रासाउंड कराकर आई थीं, जिसमें बच्चे की 'इंट्रा यूटेराइन डेथ' (गर्भ के अंदर ही बच्चे की मौत) की पुष्टि हुई थी. उन्हें सलाह दी गई थी कि बच्चे को निकालने के लिए अच्छे जगह जाकर ऑपरेशन कराना होगा, क्योंकि बच्चा गर्भ में मृत हुए दो-तीन दिन हो चुके थे.

 

सीएसडी को दरकिनार कर फर्जी नर्सिंग होम पहुंची महिला

इसके बावजूद, परिजन पांकी स्थित सरकारी सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) नहीं गए और उसे दरकिनार करते हुए सीधे डॉ. किरण सिंह नर्सिंग होम पहुंचे, जहां उन्होंने ऑपरेशन करवाया. ऑपरेशन के बाद मृत बच्चे को तो निकाल लिया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश, रात लगभग 2:00 बजे के आसपास ममता देवी की भी मृत्यु हो गई.

 

फर्जी डॉक्टर ने किया ऑपरेशन, पति-पत्नी मिलकर चला रहे थे 'अवैध धंधा'

सिविल सर्जन ने बताया कि ऑपरेशन कथित तौर पर डॉ. अभिषेक कुमार नामक व्यक्ति ने किया था. हालांकि, जांच में पता चला कि अभिषेक कुमार तो पटना में रहते हैं. जब अस्पताल की महिला कर्मचारी से पूछा गया कि पटना से कोई ऑपरेशन करने आया था, तो उसने इनकार कर दिया. इसके बाद यह खुलासा हुआ कि ऑपरेशन डॉ. किरण सिंह और उनके पति अखिलेश यादव ने मिलकर किया था. सिविल सर्जन ने स्पष्ट किया कि ये दोनों पति-पत्नी ऑपरेशन करने के लिए क्वालिफाइड नहीं हैं.

 

कड़ी कार्रवाई और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने का संकल्प

सिविल सर्जन ने बताया कि अब डॉ. पांकी में संबंधित अधिकारियों से क्रॉस वेरिफिकेशन किया जाएगा कि डॉ. किरण सिंह नर्सिंग होम को खोलने के लिए उन्होंने अपना सर्टिफिकेट दिया था या इसे अवैध रूप से खोला गया था. पटना वाले डॉक्टर अभिषेक कुमार से भी पूछताछ की जाएगी कि क्या वह ऑपरेशन करने आए थे या नहीं.

 

डॉ. अनिल कुमार ने जोर देकर कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न घटें, इसके लिए उनकी पूरी टीम प्रयासरत रहेगी. यह घटना एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के लिए फर्जी नर्सिंग होम पर नकेल कसने की चुनौती पेश करती है.

 


 
अधिक खबरें
एसडीओ बेरमो के नेतृत्व में टीम ने खेतको पुल का किया निरीक्षण, छोटे– बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:12 PM

: लगातार हो रही बारिश को लेकर दामोदर नदी पर स्थित खेतको पुल की स्थिति जर्जर हो गई है. पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना के उपरांत उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर उक्त पुल पर छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ के नेतृत्व में गठित चार सदस्यीय टीम कार्यपालक

ताराटांड़ के बुटवरिया में दर्दनाक सड़क हादसा, जीजा की मौत, साला घायल
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:02 PM

ताराटांड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. गिरीडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर बुटवरीया गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार जीजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साला गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान टुंडी थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव निवासी लगभग 48

चंदवा के इंदिरा चौक के समीप भारी बारिश के दौरान वज्रपात से एक महिला की हुई मौत
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:02 PM

शहर के इंदिरा गांधी चौक स्थित जिला परिषद बस पड़ाव के समीप दोपहर बाद हो रही मूसलाधार बारिश के बीच हुई वज्रपात में एक महिला की मौत हो गई. महिला कि पहचान चंदवा थाना क्षेत्र के चकला पंचायत अंतर्गत पुरना टोली, अम्बाटांड निवासी सुभाष देवी पति स्व. फगुआ मुंडा के रूप में कि गई. वह सीएचसी में सहिया के रूप में कार्यरत थी. सुभाष देवी की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतका ने अपने पीछे एक पुत्र व तीन पुत्री छोड़ गई है.

गावां सीएचसी में रक्तदान शिविर का आयोजन, लोगों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 9:55 PM

स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन बीडीओ महेंद्र रविदास, एमओआईसी डॉ महेश्वम व कॉंग्रेस नेता मरगूब आलम ने किया. इसके पश्चात इस शिविर के माध्यम से ब्लड बैंक गिरिडीह के कर्मियों ने लोगों से रक्त लेकर उसे संग्रह किया. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य

Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, 172 मुस्लिम महिलाएं नामजद
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 9:54 PM

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला प्रखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. हेंदलजुड़ी पंचायत में फर्जी तरीके से लाभ लेने वाली 172 मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ गालूडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह कार्रवाई प्रखंड विकास पदाधिकारी युनिका शर्मा के निर्देश पर पंचायत सचिव मंगल टुडू द्वारा की गई.