संदीप बरनवाल/ न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क: स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन बीडीओ महेंद्र रविदास, एमओआईसी डॉ महेश्वम व कॉंग्रेस नेता मरगूब आलम ने किया. इसके पश्चात इस शिविर के माध्यम से ब्लड बैंक गिरिडीह के कर्मियों ने लोगों से रक्त लेकर उसे संग्रह किया. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. महेश्वम ने कहा कि ब्लड बैंक गिरिडीह में रक्त की कमी नहीं हो, इसको लेकर इस शिविर का आयोजन किया गया है.
ब्लड बैंक गिरिडीह में हमेशा प्रयाप्त मात्रा में ब्लड उपलब्ध रहे तथा लोगों को जरूरत पड़ने पर आसानी से ब्लड मिल सके इसको लेकर हमलोग भी प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से लोगों के शरीर में एक नई उर्जा का संचार होता है. बीडीओ महेंद्र रविदास ने कहा कि रक्तदान के पश्चात 90 दिन के बाद लोगों के शरीर में फिर नया रक्त संग्रह हो जाता है. मौके पर बीपीएम प्रमोद बरनवाल, अनिल कुमार, शिशिर उपाध्याय समेत कई कर्मी मौजूद थे