संतोष कुमार/न्यूज़11
चांडिल/डेस्क: चांडिल के कुकड़ु प्रखण्ड क्षेत्र के चुनचुरिया टोला जामडीह में बुधवार की देर रात को झुंड से बिछड़े एक हाथी ने अचानक रात के अंधेरे में आकर जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने प्रदीप सिंह का घर को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. परिजन किसी तरह घर से भाग कर अपनी जान बचाई. घर में रखे चावल, आलू आदि को चट कर गया.वहीं अन्य दो घर के दीवार को भी आंशिक क्षतिग्रस्त कर दिया तथा रात में ही पारगामा गांव के प्रकाश प्रामाणिक का दुकान के दरवाजा को भी आंशिक क्षति किया तथा उसी गांव के बिपुल महतो के घर का दरवाजा तोड़कर अनाज का कुछ हिस्सा खा कर किशुनडीह की और चल दिया.
आए दिन हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशत के साए में जीने को मजबुर है. लोग अपने घरों में भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हाथियों का झुंड अगल बगल के जंगलों में डेरा जमाया हुआ है और शाम ढलते ही गांवों की ओर कुच करते हैं. लोगों के घरों को निशाना बनाया जा रहा है. रात के अंधेरे में हाथियों का झुंड खेत में लगे सब्जी खेती एवं घर में रखे अनाजों को अपना निवाला बना रहे हैं.
एक तो लगातार भारी बारिश से लोग परेशान हैं तो दुसरी ओर हाथियों का आतंक से जुझने को मजबुर है. ग्रामीणों का आरोप है घटना के बाद भी वन विभाग भी मौन है, ऐसी परिस्थिति में ग्रामीण रात को भी चैन का निंद नही सो पाते हैं. वहीं पीड़ीत प्रदीप सिंह ने बताया कि हम परिवार के सदस्य रात में खाना खाने के बाद सो रहे थे. उसी बीच हाथी ने आकर अचानक घर को तोड़ दिया, हम सपरिवार भाग कर जान बचाई.गनीमत है कि किसी भी प्रकार का जान को क्षति नहीं है,परन्तु घर में रखे धान,आलू चावल को खा कर चला गया एवं घर को क्षति पहुंचाया,फिलहाल हमारे पास रहने का कोई दूसरा घर भी नहीं है. उन्होंने वन विभाग से हाथियों को भगाने एवं समुचित मुआवजा देने का मांग किया है.