न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला प्रखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. हेंदलजुड़ी पंचायत में फर्जी तरीके से लाभ लेने वाली 172 मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ गालूडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह कार्रवाई प्रखंड विकास पदाधिकारी युनिका शर्मा के निर्देश पर पंचायत सचिव मंगल टुडू द्वारा की गई.
बिहार और पश्चिम बंगाल की महिलायें शामिल
पुलिस ने बिहार और पश्चिम बंगाल के 172 मुस्लिम महिलाओं को नामजद किया है, जिनमें 40 महिलाएं बिहार के किशनगंज जिले से और 132 महिलाएं पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले से हैं. ये महिलाएं मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान पेंशन योजना का लाभ फर्जी दस्तावेजों के जरिए ले रही थीं. आरोप है कि इन महिलाओं के बैंक खातों में 9.57 लाख रुपये की राशि भेजी गई, जिसमें प्रत्येक को 2,500 रुपये की प्रथम किस्त दी गई थी.
आठ गांवों में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं, पर 172 मुस्लिम महिलाओं के नाम योजना की सूची में
यह मामला 9 मई को एक दैनिक अखबार में प्रकाशित होने के बाद तूल पकड़ा, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और जांच शुरू कर दी. पंचायत के आठ गांवों में एक भी मुस्लिम परिवार न होने के बावजूद, छोलगोड़ा गांव में 172 मुस्लिम महिलाओं के नाम योजना की सूची में शामिल थे, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. जांच में पता चला कि सभी नामों के साथ एक ही राशन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज था, जिससे फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई. इस मामले में पंचायत सचिव पुष्पा कुमारी पोद्दार को शोकाज नोटिस जारी किया गया है, और भाजपा व झामुमो के नेताओं ने मामले की जांच की मांग की है.