भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: ताराटांड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. गिरीडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर बुटवरीया गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार जीजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साला गंभीर रूप से घायल हो गया.
मृतक की पहचान टुंडी थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव निवासी लगभग 48 वर्षीय किशोर बास्की के रूप में हुई है. वहीं घायल युवक ताराटांड़ के अहिल्यापुर मोड़ निवासी करीब 25 वर्षीय सुनील सोरेन हैं.
जानकारी के अनुसार दोनों रिश्ते में साला-बहनोई हैं. शुक्रवार दोपहर वे एक ही बाइक से बड़किटांड स्थित साली के घर गए थे. लौटते समय बुटवरीया के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किशोर बास्की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सुनील सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गए.