न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर सोमवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा टल गया. कोच्चि से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2744 लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गई. हालांकि विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. CSMIA के प्रवक्ता के अनुसार, यह घटना सुबह 9:27 बजे हुई जब विमान मुख्य रनवे 09/27 पर लैंड कर रहा था. लैंडिंग के दौरान भारी बारिश के कारण विमान को रनवे पर संतुलन बनाए रखने में मुश्किल हुई और वह रनवे से थोड़ा बाहर चला गया.
सभी यात्रियों को सुरक्षित गेट तक पहुंचाया गया
एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत अपनी इमरजेंसी प्रतिक्रिया टीमों को सक्रिय कर स्थिति को नियंत्रित किया. सभी यात्रियों को सुरक्षित गेट तक पहुंचाया गया और विमान से सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि लैंडिंग के समय अत्यधिक वर्षा के कारण दृश्यता और नियंत्रण में बाधा आई, जिससे विमान को रनवे पर हल्का मोड़ लेना पड़ा. विमान की सावधानीपूर्वक जांच की जा रही है और फिलहाल उसे परिचालन से बाहर रखा गया है. प्रवक्ता ने बताया, "यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया है."
वैकल्पिक तौर पर सेकेंडरी रनवे सक्रिय
CSMIA प्रशासन ने बताया कि मुख्य रनवे को मामूली क्षति पहुंची है, इसलिए वैकल्पिक तौर पर सेकेंडरी रनवे 14/32 को सक्रिय कर दिया गया है ताकि हवाई अड्डे का परिचालन बाधित न हो. हवाई अड्डे पर सभी उड़ान संचालन फिलहाल सामान्य हैं, लेकिन कुछ उड़ानों में विलंब की संभावना जताई जा रही है. यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की पुष्टि कर लें.