न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जैसी की सम्भावना थी की मॉनसून सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है और वैसा ही नजारा मॉनसून सत्र के पहले दिन देखा जा रहा है. विपक्ष ने रविवार को ही मिल-बैठ कर तय कर लिया था कि किन-किन मुद्दों पर हंगामा करना है, कहने के मतलब किन-किन मुद्दों पर केन्द्र सरकार को घेरना है. इसलिए पहले से ही तैयार विपक्ष ने सत्र की शुरुआत होते ही बिहार के मतदाता सूची पुनरीक्षण और ऑपरेशन सिंदूर पर हंगामा शुरू कर दिया. जिसके कारण लोक सभा और राज्य सभा की कार्रवाई को स्थगित भी करना पड़ा. विपक्ष लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' और बिहार में मतदाता सूची के सर्वेक्षण पर चर्चा की मांग कर रहा था. लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष को आश्वस्त किया कि सरकार सदन में उठने वाले हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. बता दें कि रविवार को जब सर्वदलीय बैठक हुई थी, केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने विपक्ष को आश्वस्त किया था कि विपक्ष जिन मुद्दों पर बहस करना चाहती है, सरकार उसके लिए तैयार है.
राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही डॉक्टर मीनाक्षी जैन, सी सदानंद मास्टर और हर्षवर्धन शृंगला को सभापति जगदीप धनखड़ ने उच्च सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई.
सदन में विपक्ष के सवाल
- विपक्ष का पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सरकार से सवाल था कि आतंकी अभी तक पकड़े नहीं गए.
- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम की स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं हुई कि क्या यह ट्रम्प की मध्यस्थता से हुई थी या नहीं, जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने 24 बार कहा कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाया.
- जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा कब मिलेगा.
- लद्दाख को अनुसूची VI का दर्जा दिये जाने को लेकर सवाल.
- मणिपुर पर प्रधानमंत्री के जवाब का इंतजार कब खत्म होगा.
- देश में बढ़ती गरीबी और बेरोजगारी की समस्या को लेकर सवाल.
- कथित तौर पर विदेश नीति में भारत की विफलता को लेकर सवाल.
- फिलिस्तीन पर भारत के कथित मौन पर केन्द्र सरकार से सवाल.
पीएम मोदी ने मॉनसून सत्र को विजयोत्सव कहा
संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया मौजूदा मॉनसून सत्र को विजयोत्सव बताया. प्रधानमंत्री का आशय ऑपरेशन सिंदूर के साथ शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा से था. पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को शत-प्रतिशत कामयाब बताया तथा अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर भारत का तिरंगा लहराने को जश्न का अवसर बताया. इसके अलावा नक्सलवाद पर शिकंजा और अर्थव्यवस्था में तेजी को भी हर्ष का विषय बताया.
यह भी पढ़ें: 19 साल बाद मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस में 11 आरोपी बरी, हाई कोर्ट ने कहा- सबूत नहीं थे पुख्ता