न्यूज़11 भारत
महागामा/डेस्क: डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, ऊर्जानगर ईसीएल, महागामा, जिला-गोड्डा में आयोजित दो दिवसीय ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता श्रीमती संयुक्ता नायक, प्रेसिडेंट, लेडीज क्लब, राजमहल खनि समूह, ने की. डीएवी ऊर्जानगर ने 415 अंकों के साथ प्रथम, बी.एन. एस. डीएवी गिरिडीह ने 345 अंकों के साथ द्वितीय एवम डीएवी, पाकुड ने 138 अंकों के साथ ब हम तृतीय स्थान प्राप्त किया. श्रीमती एस. नायक के कर कमलों द्वारा सफल प्रतिभागियों को मेडल्स प्रदान किए गए.
एस. के. श्रीवास्तव, प्राचार्य, डी एवी, ने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने अनुशासन के साथ अपनी प्रतिभा के बल पर मेडल प्राप्त किए. जिन्हें मेडल नहीं मिले. उन्हें अपनी तैयारी और अच्छी तरह कर अगले साल होनेवाली प्रतियोगिता योगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा. प्रशांत चक्रवर्ती एवं चंदन पांडे खेल-शिक्षक के प्रशिक्षण-कौशल के बल पर हमारा विद्यालय प्रथम आया है. इन्हें इस कार्य के लिए दिल से बधाई देता हूँ. वंदना चटर्जी एवं मीना केंवर्ट के निर्देशन में इसे अवसर प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना सभी दर्शक कर रहे हैं. विद्यालय-परिवार के सभी सदस्य दो दिनों तक अनवरत श्रम करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया है. डी० पी० हाजरा, उत्तर ए. आर.ओ, झारखंड जोन-एच एवं ई०सी० एल प्रबंधन के निर्देशन में यह आयोजन सफल रहा.