न्यूज 11 भारत
मधुपुर/डेस्क: मधुपुर रेड क्रॉस सोसायटी के कार्यकारिणी का चुनाव पूरी सुरक्षा के बीच अनुमंडल कार्यालय में प्रारम्भ हो गया है. बता दें कि 25 कार्यकरिणी सदस्यो के लिए 49 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जबकि 454 मतदाता मतदान करेंगे. मौके पर निर्वाची पदाघिकारी सह अंचल अघिकारी यामुन रविदास , कार्यपालक दण्डा घिकारी विनय पाण्डेय, नगर प्रशाषक सुरेन्द्र किस्कू, बीडीओ अजय कुमार दास मौके पर मौजूद हैं. चुनाव को लेकर गहमा-गहमी का माहौल है व लोगो में उत्साह का माहौल है. बता दें कि चुनाव में स्वास्थ्य मंत्री की बहन व काँग्रेस नेत्री शबाना ,भाजपा नेतृ मालती सिंहा के प्रत्याशी रहने से चुनाव दिलचस्प हो गया है .