झारखंडPosted at: मई 25, 2025 लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला का राज भवन में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने किया स्वागत
केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी रहे मौजूद

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के आज राज भवन, आगमन पर राज्यपाल संतोष गंगवार के अपर मुख्य सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी द्वारा उनका स्वागत किया गया. उक्त अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी मौजूद थे.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एक दिवसीय दौरे पर झारखंड पर है. आज राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्होंने बिरसा चौक स्थित बिरसा मुंडा के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके पश्चात खाटू श्याम जी के दर्शन किए. इसके उपरांत वह राजभवन पहुंचे और फिर वह बिरसा मुंडा संग्रहालय पहुंचे. जहां उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत अभिनंदन किया गया. बिरसा मुंडा संग्रहालय पहुंचकर उनसे जुड़ी कई स्मृतियों को उन्होंने देखा.वहां उन्होंने बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की. उन्होंने कहा, "अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में बिरसा मुंडा का अहम योगदान रहा है. वह एक महान क्रांतिकारी आंदोलनकारी रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह सोच रही है कि ऐसे ऐसे महापुरुषों की गाथा को पूरा देश जाने और आज यह संग्रहालय भी इसका एक उदाहरण है."