न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. उसे रांची के सेंटीवेटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि फिल्ममेकर लाल विजय शाहदेव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद फेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि मुंबई से रांची लौटते समय फ्लाइट में उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद जांच में वह कोरोना संक्रमित पाए गए. तबीयत खराब होने के कारण वह झारखंड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड से जुड़ा काम नहीं कर सके.
वहीं, शाहदेव ने अपील की है कि उनके संपर्क में आए लोग, जिनमें सिरदर्द, बदन दर्द, बुखार, खांसी या सर्दी जैसे लक्षण हों, वे तुरंत कोविड टेस्ट करवाएं. बता दें कि दिल्ली और रायपुर में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद दोनों जगहों की सरकारें अलर्ट मोड पर हैं और एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं.