न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश में हर 8 मिनट में एक पुरुष वैवाहिक विवाद के चलते आत्महत्या कर रहा है. यह चौंकाने वाला आंकड़ा एक केस की सुनवाई के दौरान सामने आया. कोर्ट में बताया गया कि दहेज के खिलाफ दर्ज किए गए 98 प्रतिशत मामले फर्जी पाए गए हैं.
इस मुद्दे को उठाते हुए ‘सेव इंडियन फैमिली’ नामक संगठन ने दहेज कानून के दुरुपयोग के खिलाफ मोर्चा खोला है. संगठन का कहना है कि वैवाहिक विवादों में पुरुषों को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है और घरेलू हिंसा कानून एकतरफा है. संगठन के सदस्य लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.
उनका कहना है कि जो पुरुष ऐसे मामलों से परेशान हैं और आत्महत्या की सोच रहे हैं, उन्हें संगठन द्वारा निःशुल्क कानूनी सहायता दी जाती है. सदस्यों ने कहा कि अब समय आ गया है कि पुरुषों के अधिकारों को भी गंभीरता से लिया जाए और कानूनी व्यवस्था को संतुलित बनाया जाए. संगठन का प्रयास है कि पीड़ित पुरुषों को न्याय मिले और वे साहस के साथ आगे बढ़ सकें.