न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत ने एक और बड़ा आर्थिक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया हैं. अब भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकॉनमी बन चुका है और इस बार पीछे छूट गया है जापान जैसे विकसित देश का नाम. नीति आयोग के CEO बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने यह जानकारी शनिवार को गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक के बाद साझा की, जिससे पूरे देश में गर्व और उत्साह की लहर दौड़ गई हैं.
अब सिर्फ 3 देश भारत से आगे
CEO सुब्रह्मण्यम ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के आकड़ों के हवाले से बताया कि भारत अब 4000 अरब डॉलर (4 Trillion Dollar Economy) की ताकत बन चुका हैं. उन्होंने कहा "आज जब मैं आपसे बात कर रहा हूं, भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकॉनमी हैं". अब भारत से आगे सिर्फ अमेरिका, चीन और जर्मनी जैसे दिग्गज देश हैं. सुब्रह्मण्यम ने आत्मविश्वास जताते हुए कहा कि अगर हम इसी तरह अपनी योजनाओं पर कायम रहते है तो आने वाले ढाई से तीन सालों में जर्मनी को भी पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे.
भारत ने यह ऊंचाई ऐसे समय में हासिल की है जब दुनिया अमेरिका के ट्रैफिक और वैश्विक अनिश्चितताओं से जूझ रही हैं. अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रैफिक फैसलों का भी भारत की प्रगति पर कोई असर नहीं पड़ा. पाकिस्तान के साथ तनाव भी भारत की आर्थिक चाल को धीमा नहीं कर पाया. भारत लंबे समय से दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती इकॉनमी बना हुआ है और अब जापान को पछाड़कर यह साबित कर दिया है कि भारत सिर्फ भविष्य नहीं वर्तमान का भी आर्थिक महाशक्ति हैं.