न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बरियातू थाना एवं सड़क सुरक्षा परिवहन विभाग द्वारा सयुंक्त सड़क सुरक्षा जगरूकता अभियान यूथ करेज चैरिटेबल ट्रस्ट के नेतृत्व में चलाया गया. जिसमें लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जगरूक करने के लिए दर्जनों वाहन, जो बिना हेलमेट के चल रहे थे, सबको हेलमेट और गुलाब का फूल देकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने का वचन दिलाया गया. मौके पर बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार, सड़क सुरक्षा प्रबंधक रांची जमाल अशरफ खान, यूथ करेज के नौशाद खान, मोदस्सिर इमाम, मुजम्मिल, अफनान, अफ़्फान, साहिल, कैफ, ज़ैद आदि उपस्थित थे.