राजनीतिPosted at: जुलाई 11, 2025 लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ददई दुबे के निधन पर जताया शोक
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ददई दुबे के निधन पर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के जरिए शोक जाहिर किया और लिखा कि पूर्व संसद, झारखंड सरकार में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री चंद्रशेखर दुबे जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. ददई दुबे जी के नाम से लोकप्रिय, चंद्रशेखर जी मजदूर संगठन इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे. साथ ही उन्होंने लिखा कि एक संवेदनशील नेता के रूप में उन्होंने वंचितों और कमज़ोरों के हक़ की आवाज़ को हमेशा बुलंद किया. इसके बाद उन्होंने नमन करते हुए लिखा कि उन्हें नमन करता हूं इस दुख की घड़ी में शोकसंतप्त परिवार और समर्थकों को अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.