झारखंडPosted at: जुलाई 11, 2025 पूर्व सांसद ददाई दुबे को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कांग्रेस के कई दिग्गज नेता
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्व सांसद ददाई दुबे को श्रद्धांजलि देने कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पहुंचे हैं. ददई दुबे का पार्थिव शरीर कल उनके पैतृक गांव चौका लेकर जाया जाएगा. कांग्रेस के तीन मंत्री और कई विधायकों ने श्रद्धांजलि दी हैं. फिलहाल ददई दूबे के पार्थिव शरीर को उनके बरियातू रोड स्थित आवास में रखा गया हैं. जहां कांग्रेस से जुड़े कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसके साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य के सीएम हेमंत सोरेन भी कुछ देर में पहुंचेंगे.