झारखंडPosted at: जुलाई 11, 2025 श्रावणी मेले को लेकर स्पेशल सुरक्षा व्यवस्था आयोजीत, 12 हजार सुरक्षाकर्मियों की प्रतिनियुक्ति
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सावन माह में बाबा के दर्शन को लेकर लाखो की संख्या में श्रद्धालु बाबानगरी आते है जिसे देखते हुए सावन माह में विशेष तैयारियां सरकार के स्तर पर की गई है और पूरे मामले की बारीकी से मॉनिटरिंग भी की जा रही है. वही श्रावणी मेले की सुरक्षा को लेकर स्पेशल ब्रांच ने भी अलर्ट जारी किया है. श्रावणी मेले की सुरक्षा को लेकर राज्य के डीजीपी का कहना है कि सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखकर विशेष व्यवस्था की गई है. ताकि किसी तरह की आपात स्थिति उत्पन्न न हो पाए. खास तौर से कोई भगदड़ जैसे हालात उत्पन्न न हो इसे लेकर विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है. 12 हजार सुरक्षाकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, तो वहीं इसके साथ ही देवघर, दुमका और रेलवे पुलिस बेहतर कॉर्डिनेशन बना सभी व्यवस्थाओं को संभालने का निर्देश दिया गया है.