झारखंडPosted at: जुलाई 11, 2025 1 से 7 अगस्त तक चलेगा झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, हेमंत कैबिनेट का फैसला
2-3 अगस्त को रहेगा अवकाश
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र इस वर्ष 1 अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित होगा. सत्र के दौरान 2 और 3 अगस्त को अवकाश रहेगा, जिससे कुल पांच कार्यदिवस होंगे. यह निर्णय शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित झारखंड कैबिनेट की बैठक में लिया गया. बैठक में कुल 27 एजेंडों को मंजूरी दी गई, जिनमें विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. इस सत्र के दौरान कई विधायी और प्रशासनिक मामलों पर चर्चा हो सकती है, जिनसे राज्य की विकास योजनाओं को लेकर नई दिशा मिल सकती है.