न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 20 मई (सोमवार) को 6 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. जिसमें हाई-प्रोफाइल रायबरेली और अमेठी की सीटें भी शामिल है. चुनाव के लिए पांचवें चरण की वोटिंग से पहले शनिवार (18 मई) को सभी 49 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थम गया है. इस चरण के चुनाव में कई केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी. आपको बता दें, 20 मई (सोमवार) को उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, ओडिशा की 5, झारखंड की 3 इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट पर वोटिंग होगी. लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण में सबसे कम लोकसभा सीट (49 सीट) पर वोटिंग होगी.
अमेठी में केएल शर्मा और स्मृति ईरानी के बीच होगा चुनावी जंग
इस चरण के चुनाव में हाई-प्रोफाइल सीट रायबरेली और अमेठी पर भी वोटिंग होनी है इसमें से रायबरेली से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जबकि अमेठी सीट से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं. इससे पहले स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी सीट से हार दिलाई थी. इस बार राहुल गांधी दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. वे केरल के वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले बार 2019 के चुनाव में राहुल गांधी को अमेठी से हार मिली थी लेकिन उन्होंने वायनाड सीट से जीत दर्ज की थी. वायनाड के साथ ही राहुल गांधी 'नेहरू-गांधी परिवार के गढ़' रायबरेली से भी चुनावी दंगल में उतरे हैं. रायबरेली सीट का प्रतिनिधित्व उनकी मां सोनिया गांधी साल 2004 से कर रही थी. वहीं राहुल के खिलाफ इस सीट से बीजेपी ने यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है. जबकि अमेठी सीट से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ कांग्रेस ने गांधी परिवार के सहयोगी केएल शर्मा को मैदान में उतारा है.
EVM में कैद होगी PM मोदी सहित कई मंत्रियों की किस्मत
पांचवें चरण में होने वाली मतदान में कई केंद्र मंत्रियों की किस्मत भी EVM में कैद हो जाएगी. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भानु प्रताप वर्मा, साध्वी निरंजन ज्योति, कौशल किशोर और यूपी सरकार के मंत्री दिनेश सिंह जैसे प्रत्याशी भी चुनावी दंगल में उतरे है. इनके साथ ही पीयूष गोयल (मुंबई उत्तर, महाराष्ट्र) और एलजेपी (रामविलास) नेता चिराग पासवान (हाजीपुर, बिहार), शांतनु ठाकुर (बनगांव, पश्चिम बंगाल), शिवसेना के श्रीकांत शिंदे (कल्याण, महाराष्ट्र), बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य (दोनों सारण, बिहार) भी इस चरण में चुनावी दंगल में उतरे हैं.