Sunday, Jul 6 2025 | Time 02:28 Hrs(IST)
झारखंड


रांची में मेघगर्जन के साथ तेज बारिश, अगले कुछ दिनों तक झारखंड के इन हिस्सों में होगी बारिश

बारिश से राज्यवासियों को गर्मी से मिली बड़ी राहत
रांची में मेघगर्जन के साथ तेज बारिश, अगले कुछ दिनों तक झारखंड के इन हिस्सों में होगी बारिश
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः राजधानी रांची सहित राज्यभर में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. अभी दोपहर करीब सवा दो बजे से राजधानी रांची में तेज आंधी और मेघगर्जन के साथ बारिश हो रही है. बारिश की वजह से सड़कों पर पानी की धार बहने लगी है. अभी भी मेघगर्जन के साथ बारिश हो रही है. बात करें आज के मौसम की तो सुबह से मौसम ऐसा बना हुआ था जिसे देखकर ऐसा लगा भी नहीं था कि बारिश होगी लेकिन अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिलती नजर आ रही है. 

 

राज्य के मौसम में फिर से दिखेगा बदलाव 

आपको बता दें, पिछले कुछ दिनों से राजधानी रांची सहित राज्य के कुछ भागों में लू चल रही है तो कुछ हिस्सों में बारिश की बूंदे लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाती नजर आ रही है. बीते दिनों शहर और राज्य के कई भागों में बारिश हुई जिससे राज्यवासियों को गर्मी से बड़ी राहत मिली. लेकिन प्रचंड गर्मी के प्रकोप ने फिर से लोगों को अपने आगोश में लेना शुरू किया जिससे लोग फिर से गर्मी से परेशान होने लगे. बात करें आज (19 मई) की तो आज भी लू और तेज गर्मी लोगों को सताएगी. इसके साथ ही कल 20 मई को भी कुछ हिस्सों में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रह सकता है लेकिन 20 मई से ही आपको मौसम में बदलाव होता नजर आएगा. 




राज्य के इन जिलों में चलेगी लू

20 मई से राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है रांची, मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक, राज्य के पूर्वी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य के भागों में कुछ जगहों पर 23 तक मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने राज्य के मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि 19 मई को राज्य गोड्डा, देवघर, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज और पाकुड़ में कहीं-कहीं लू और उमसभरी गर्मी की स्थिति देखने को मिलगी. जबकि 20 मई को गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, देवघर, पलामू, गढ़वा औप चतरा जिला में लू चलेगी और लोगों को उमस की गर्मी सताएगी.

 


 

20, 21 और 23 मई से इन जिलों में होगी बारिश

मौसम के उतार चढ़ाव के बीच राज्य में एक बार फिर तेज हवाएं (हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा), मेघगर्जन और वज्रपात के साथ 20 मई से बारिश होने की संभावना है. जो राज्य के उत्तर-पूर्वी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य हिस्सों में हो सकती है. इन भागों (जिला) में पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, गोड्डा, साहिबगंज, दुमका, पाकुड़, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, रांची, खूंटी, गुमला, रामगढ़, बोकारो, लोहरदगा में देखने को मिलेगी. इन भागों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की विभाग ने संभावना जताई है. 

 


21 मई को भी राज्य के कई हिस्सों में हल्के से माध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दिन भी तेज हवाओं (हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा) के साथ मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की उम्मीद है. विभाग के अनुसार, 21 मई को पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, गोड्डा, साहिबगंज, देवघर, दुमका, पाकुड़, धनबाद, जामताड़ा, हजारीबाग, बोकारो, कोडरमा, रामगढ़, गिरिडीह, रांची, लोहरदगा, खूंटी और गुमला जिला में बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग केंद्र ने 23 मई को भी राज्य के कई भागों में गर्जन के साथ बारिश होने की आशंका व्यक्त की है. इस दिन राज्य कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. 
अधिक खबरें
एदलहातू में संचालित आनंद मंगलम बैंक्वेट हॉल को सील करने का आदेश, नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 10:04 PM

रांची नगर निगम ने एदलहातू इलाके में अवैध रूप से संचालित आनंद मंगलम बैंक्वेट हॉल को सील करने का आदेश जारी कर दिया है. निगम की ओर से कई बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद हॉल संचालकों ने आवश्यक अनुमति नहीं ली थी. अब निगम द्वारा इस हॉल को पूरी तरह बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

चाकुलिया में बहु प्रचलित कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा समाप्त, उमड़ी लोगों की भीड़
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 9:57 PM

चाकुलिया प्रखंड के चालूनिया पंचायत स्थित जयनगर गांव से सटे कन्हाईश्वर पहाड़ की पूजा करने के लिए शनिवार को आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस लिए शनिवार सुबह 6 से ही पहाड़ पर पूजा मैं शामिल होने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीण विभिन्न जानवाहनों पर सवार होकर कन्हाईश्वर पहाड़ पहुंचे. उसके बाद श्रद्धा पूर्वक पूजा कर पहाड़ में चढ़कर क्षेत्र की खुशहाली और अच्छी बारिश की कामना की. इस दौरान लोगो ने पहाड़ की चोटी पर भगवान शिव और तलहटी पर मां पार्वती की पूजा की.

चाकूलिया पहाड़ पूजा के दौरान मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 9:24 PM

चाकुलिया शीशाखून मुख्य सड़क के जोड़ाम स्थित कैनाल के समीप अज्ञात वाहन के टक्कर से पहाड़ पूजा से लौट रहे गालूडीह निवासी बाइक सवार शिवम मंडल घायल हो गया और नीलू साधन दार की मौत हो गई. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार गालूडीह के पाट माहुलिया निवासी शिवम मंडल स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या JH05 DK 3004 में अपने दोस्त नीलू साधन दार को लेकर चाकुलिया के जयनगर स्थित कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा घूमने आया था.

डीवीसी के स्थापना दिवस का कामगार संघ करेगी विरोध, 7 जुलाई को कामगार संघ प्रतिनिधि नहीं लेंगे भाग
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 9:23 PM

दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) बोकारो थर्मल यूनिट की एकमात्र मान्यता प्राप्त यूनियन डीवीसी कामगार संघ ने सात जुलाई को प्रस्तावित डीवीसी के 78 वें स्थापना दिवस समारोह का विरोध करती है और आयोजन समिति से अपने प्रतिनिधि भरत सिंह का नाम औपचारिक रूप से वापस लेती हैं . इसकी जानकारी डीवीसी कामगार संघ के बोकारो

जिला कृषि पदाधिकारी ने चंदवा में कई बीज दुकानों में की जांच पड़ताल
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 9:15 PM

जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह शनिवार को चंदवा प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर में कामता पंचायत अंतर्गत चटूआग गांव के आदिम जनजाति किसानों के बीच मक्का बीज का वितरण किया. इसके उपरांत किसानों के हितार्थ राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं मिलने वाले सुविधाओं की जांच के साथ किसानों की ओर से मिल रही शिकायत के निवारण को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी ने चंदवा के विभिन्न कृषि बीज दुकानें का औचक निरीक्षण भी किया.