राजेश कुमार विश्वकर्मा/न्यूज11 भारत
नालंदा/डेस्क: नालंदा के राजगीर में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा बहुजन भीम संकल्प समागम का आयोजन किया गया. कार्यक्रयम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने किया. इस मौके पर उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये लोग सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. राहुल गांधी जिस संविधान की रक्षा की बात करते है, उसी संविधान को इनके परिवार द्वारा 1975 में धज्जी उड़ाया था. उस दौरान जिनको यातनाएं मिली थी, आज भी राहुल जी के साथ है. तेजस्वी यादव लोगों को नौकरी देने की बात कहते हैं. ये वही व्यक्ति है जो नौकरी के बदले जमीन लिखाते है. अब कलम बांट रहे है, वही कलम से आप सभी का जमीन लिखवा लेंगे. उन्होंने कहा हम बिहार से चुनाव नही लड़ेंगे, बल्कि बिहारियों के लिए चुनाव लड़ेंगे. सभी 243 सीटों पर अपने गठबंधन के साथियों को मजबूत करेंगे.