दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अब दिल्ली में धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी. यानी अब दिल्ली में लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि सोमवार सुबह से कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियों को खोला जा रहा है. सीएम केजरीवाल ने एलान करते हुए कहा कि दिल्ली में 31 मई से धीरे-धीरे लॉकडाउन खुलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम हफ़्ते दर हफ़्ते जनता के सुझावों और विशेषज्ञों की राय के आधार पर इसी तरह धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे, बशर्ते कोरोना फिर से बढ़ने नहीं लगे.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर पड़ रही है. पिछले 20 दिनों से कोविड-19 के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही 24 राज्यों में पिछले एक हफ्ते में एक्टिव मरीजों की संख्या में 35% की कमी देखी गई है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन में सबसे ज्यादा देहारी कमाने वाले मज़दूर परेशान होते है, इसलिए सोमवार से फैक्टरी .कंस्ट्रक्शन को खोलने की इजाजत दी जाएगी. सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के केस अगर बढ़े तो इसे दोबारा बंद कर दिया जाएगा.
सीएम ने बताया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,100 केस आए हैं और पॉजिटिविटी रेट कम होकर 1.5 पर आ गई है. दिल्ली में 18 अप्रैल को लॉकडाउन लगाया था. राजधानी में अप्रैल के महीने में संक्रमण के मामले काफी बढ़ गए थे. अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी होने से बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की जान गई. दिल्ली में अभी सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.8 लाख नए केस दर्ज किए गए. यह पिछले 44 दिन में सबसे कम मामले हैं. जबकि, महामारी से 3660 लोगों की मौत हो गई. वहीं, देश में संक्रमण के बाद लोगों के स्वस्थ होने की दर 90% दर्ज की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में पिछले 20 दिनों में कोविड-19 के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है.