झारखंड » दुमकाPosted at: जुलाई 16, 2025 बारापलासी-नोनीहाट रेल्वे स्टेशन के किमी/नं-93/7 के बीच स्थानीय व्यक्ति की ट्रेन से कटकर हुई मौत
धनंजय कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
जामा/डेस्क: बारापलासी-नोनीहाट रेलवे लाइन के किमी/नं-93/7 के बीच एक स्थानीय व्यक्ति की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. मृत व्यक्ति का शव क्षत विक्षत अवस्था में पाया गया है. कोचिंग कंट्रोल एम एल डी टी की सूचना पर रामगढ़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने हेतू फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेज दिया है. मृतक की पहचान मानती मांझी उम्र करीब 50 वर्ष पिता स्व कुलेश्वर मांझी ग्राम भंडारों थाना रामगढ़ के रूप में हुई है.