अरविंद विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
मुरी/डेस्क: लगातार हो रही बारिश एक परिवार के लिए काल बनकर आई. मंगलवार तड़के मुरी ओपी क्षेत्र के बड़ा मुरी गांव में एक जर्जर मकान ढहने से उसमें दबकर फूलो देवी नामक महिला की मौत हो गई, जबकि उनके मामा श्रीराम मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, फूलो देवी बीते दो वर्षों से अपने मामा श्रीराम मुंडा के साथ ही रह रही थी. उनके पति का निधन पहले ही हो चुका था. सोमवार रात रोज की तरह खाना खाकर दोनों सोने चले गए. लेकिन मंगलवार तड़के करीब 4 बजे तेज बारिश के बीच अचानक मकान भरभरा कर गिर पड़ा. हादसे में फूलो देवी मलबे में दब गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं, पास के कमरे में सो रहे उनके मामा घायल हो गए.
घटना की सूचना पर मुरी ओपी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों को मलबे से बाहर निकाला गया और सिल्ली अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने फूलो देवी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में ऐसे जर्जर मकान गंभीर खतरा बनते जा रहे हैं.