न्यूज़11 भारत
दुमका/डेस्क: दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मलूटी पंचायत अंतर्गत बांकीजोङ़ गांव निवासी भुवनेश्वर मरांडी (27) सहित एक भैंस की मौत बिजली के तार के चपेट में आने से हो गया है. यह घटना सियालपहाड़ी गांव के पास हुआ है मृतक खेती और मवेशी चराने का काम करता था. मृतक भैस लेकर जा रहा था. भैंस का सिंग बिजली के तार में फंस गया. भैंस छठ पटाने लगा तो मृतक उसे छुड़ाने के लिए किया तो मृतक भी तार के चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही युवक और भैंस की मौत हो गया.
शिकारीपाड़ा पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कारवाई शुरू कर दी है. वही मृतक के छोटे भाई नागेश्वर मरांडी ने बताया कि गांव से कुछ दूरी पर एक पत्थर माइंस का काम होता है वहीं पर बिजली का पॉल लगा था लेकिन माइंस संचालक ने वहां से हटाकर सड़क के किनारे बिजली का खंभा गाड़ दिया है जिसके कारण यह घटना घटी है.