संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
दुमका/डेस्क: झारखंड राज्य सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत जरमुंडी विधानसभा के सहायक अध्यापकों ने जरमुंडी के भाजपा विधायक देवेंद्र कुंवर के नोनीहाट स्थित उनके आवास पर पहुंच कर अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में एक मांग पत्र सौंपा.
सहायक अध्यापकों ने अपनी मुख्य मांग समान कार्य के बदले समान वेतन और अपनी अन्य समस्याओं से विधायक को अवगत कराया. पारा शिक्षकों ने विधायक को अवगत कराया कि संघर्ष मोर्चा के सदस्य 4 से 7 अगस्त तक विधानसभा घेराव करेंगे और यदि इसकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया गया तो पांच सितंबर 2025 को राज्य भर के कोने-कोने से सहायक अध्यापक रांची में एकत्रित होंगे और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे.
मौके पर उपस्थित सभी सहायक अध्यापकों ने आगामी विधानसभा के मानसून सत्र में पारा शिक्षकों की आवाज जोरदार तरीके से उठाने के लिए संथाल परगना के एकमात्र विपक्षी विधायक देवेन्द्र कुंवर से आग्रह किया.विधायक ने मांग पत्र में शामिल मांगों को ध्यानपूर्वक पढ़ा और पारा शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को लेकर वे विधानसभा में आवाज उठाएंगे. इस दौरान विधायक ने अपने निजी सचिव को विधानसभा में आवाज उठाने के लिए संचिका तैयार करने का निर्देश दिया. इस कार्यक्रम में देवघर जिला अध्यक्ष अरुण कुमार झा,जरमुंडी के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ,मनोज साह, सहदेव मंडल, मोहन माल, राजेश राय, रूपेश कुमार, अमितेश कुमार, दीनबंधु भगत, मुकेश कुमार राय ,शैलेश राय, मनोज कुमार, पवन कुमार राउत, गोपाल , संतोष कुमार, विजय कुमार साह सहित दर्जनों सहायक अध्यापक मौजूद थे.