न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश की जमानत याचिका पर शुक्रवार को ACB (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. जांच एजेंसी ACB ने एक बार फिर कोर्ट से केस डायरी के साथ जवाब दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की है. कोर्ट ने ACB की इस मांग को स्वीकार करते हुए याचिका पर अगली सुनवाई की तारीख 8 अगस्त निर्धारित की है. अमित प्रकाश ने 22 जुलाई को अदालत में जमानत की अर्जी दाखिल की थी.
ACB ने अमित प्रकाश को 18 जून को किया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि ACB ने अमित प्रकाश को 18 जून को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उन्हें दो दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी. अमित प्रकाश 31 दिसंबर 2024 को सेवा निवृत्त हुए थे. इस घोटाले में कई प्लेसमेंट एजेंसियों से जुड़े लोगों की भी भूमिका की जांच की जा रही है, और कई पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. ACB मामले की तह तक जाने के लिए लगातार जांच कर रही है. मामला राज्य के उत्पाद विभाग में हुए बड़े घोटाले से जुड़ा है, जिसमें भर्ती और अनुबंध प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं के आरोप हैं.